सेहत एवं अनुशासन के लिए खेल जरूरी-शरद कुमार शर्मा
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स कॉलोनी परिसर स्थित मैदान में पिछले 15 दिनों से चली आ रही समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित समर कैंप में कालोनी एवं विद्या ज्योति स्कूल के करीब डेढ़ सौ बच्चे शामिल थे। टाटा स्टील के वीपी (सीएस ) चाणक्य चौधरी एवं टीजीएस के जीएम शरद कुमार शर्मा के संयुक्त प्रयास से कालोनी परिसर में पहली बार बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के जीएम ने कहा कि जीवन में स्वस्थ और अनुशासन के लिए खेल जरूरी है। खेल से मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी परिसर में खेल का विकास किया जाएगा। यह अभी शुरुआत है, आने वाले समय में यह बड़े सैलाब में बदल जायेगी। यहां के बच्चों एवं अभिभावकों को भी खेल एवं व्यायाम से जोड़कर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए जायेंगे। शर्मा ने कहा कि यहां के बच्चों को नेशनल एवं इंटर नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिले, यह प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह ने कहा कि कॉलोनी के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए यह आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने आने वाले समय में और बेहतर करने की अपील करते हुए आयोजकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर टीजीएस के हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम कुमार टंक ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। खेल से बच्चे स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर हेड एचआरएम दीपक वर्गीस, विद्या ज्योति स्कूल के प्राचार्य एसके झा, टाटा स्टील खेल विभाग के आनंद कुमार, सतीश, नागेश्वर राव आदि ने भी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन का आशिर्वचन दिया।16 से 30 मई तक के इस आयोजन में फुटबॉल, क्रिकेट, कराटे, क्लाइंबिंग, फन गेम जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग लेकर आनंद उठाया। समापन समारोह में अव्वल बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर टाटा स्टील टाउन डिविजन के प्रबंधक सह इस कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार सिंह, टीएसपीएल के जेके झा, दिनेश कुमार उपाध्याय कौशल कुमार सिंह संजय कुमार सिंह, दिलीप महतो, विकास वर्मा, रंजन मिश्रा संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।