उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले के एसएसपी प्रभात कुमार शुक्रवार और शनिवार को पूरे एक्शन में दिखे. शुक्रवार की देर रात वे अचानक साकची थाना पहुंच गए. साकची थाना की स्थिति को देखा. इसके अलावा उन्होंने टीओपी की भी जांच की. निरीक्षण के दौरान वैसे कई पदाधिकारी गायब थे, जिनकी ड्यूटी रात में होनी थी.
इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने पुलिसिंग को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. दूसरी ओर, शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर में विशेष अनुसंधान और अभियोजन इकाई के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को खास निर्देश दिये. इस दौरान केस के बेहतर अनुसंधान और ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को किस तरह से सजा मिले, इस पर भी फोकस किया गया.
इस दौरान अधिकारियों को लंबित केस का निबटारा करने और कितने केस है, जिसमें गवाह नहीं आ रहे है, उसकी गवाही भी कराने का आदेश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।