उदित वाणी, कांड्रा : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने न केवल नाबालिग को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया, बल्कि तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हालांकि अभी भी तीन अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिला पुलिस कप्तान ने दावा किया कि बाकी बचे अपहर्ता भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि बीते 11 मई को नाबालिक के पिता ने आरआईटी थाने में अपनी पुत्री के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें रौनक कुमार वर्मा, साहिल हेंब्रम, रोहित कुमार वर्मा, राहुल कुमार वर्मा, राजीव नयन वर्मा एवं सन्नी को आरोपी बनाया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण करने में सहयोगी के रूप में प्राथमिकी अभियुक्त सन्नी कुमार एवं रोहित कुमार वर्मा को बीते 24 मई को हिरासत में लिया गया. दोनों ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में नाबालिग को अपहरण करने में मदद करने के आरोप को स्वीकार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि टीम में सम्मिलित पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के प्रयास एवं तकनीकी व मानवीय सहयोग से 25 मई 2023 को नाबालिक लड़की को बरामद किया गया तथा प्राथमिकी अभियुक्त रौनक वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
छापेमारी दल में थाना प्रभारी सागर लाल महथा, पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, सुजीत कुमार सिंह, अरुण कांत पांडे, करुणा कुमारी, टाइगर मोबाइल उधम सिंह, विकास चंद्र पांडे एवं उमाशंकर सिंह के अलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।