उदित वाणी, जमशेदपुर: करीब आधी शताब्दी के संघर्ष और तीन पीढ़ियों के इंतजार के बाद बने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पर आज शनिवार 20 मई को शाम 6:00 बजे लाइट लगाने के काम का शिलान्यास किया जाएगा।
रघुवर दास के मुख्यमंत्री रहते शिलान्यास हुए इस ओवरब्रिज के निर्माण में हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मंगल कालिंदी की भी अहम भूमिका रही है। बन्ना और मंगल के ही प्रयासों से ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से पूरा हुआ और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों गत 31 जनवरी को इसका उद्घाटन भी किया गया।
उद्घाटन के समय तक ओवर ब्रिज पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी। बन्ना गुप्ता और मंगल कालिंदी के प्रयासों से ही जुगसलाई नगर परिषद ने इस दिशा में कवायद तेज की और टेंडर की प्रक्रिया पूरी करा रास्ता साफ करा दिया। इसी के बाद मना गुप्ता के हाथों लाइट के कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है।
आज शनिवार 20 मई, संध्या 6 बजे जुगसलाई साईड ओवर ब्रिज के पास शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
बताते चलें कि खतियानी जोहर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन गत 31 जनवरी को किया था। 45 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण हुआ था।
वही नवनिर्मित जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज में बिना स्ट्रीटलाईट के यातायात शुरू दिए जाने से स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी देखी जा रही थी। स्थानिय स्वंयसेवी संगठनों के साथ राजनितिक संगठनों ने इसके लिए रेलवे के साथ –साथ स्थानीय जिला प्रशासन के पास आपत्ति जतायी थी।
इसी के बाद बन्ना गुप्ता और मंगल कालिंदी की पहल पर जुगसलाई नगर परिषद ने तेजी से कार्रवाई कर लाइट लगाने का काम का रास्ता साफ किया।
जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट को लेकर 48,64,600 रुपया की निविदा निकाली गई। निविदा का प्रकाशन 10 फरवरी को किया गया था। निविदा भरने की अंतिम तारीख 3 मार्च थी। निविदा को 6 मार्च को खोला गया था। इसके बाद औपचारिकता पूरी कर एजेंसी का चयन किया गया और अब 20 मई को लाइट लगाने का शिलान्यास होने जा रहा है।
बताते चलें कि एक किलोमीटर लंबे आरओबी व पहुंच पथ पर 110 स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। इसमें 90 वाट की क्षमता वाली एलईडी लाइट लगेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।