उदित वाणी, जमशेदपुर: देश के शीर्ष 100 स्कूलों में शुमार लोयोला स्कूल बिष्टुपुर ने इस साल अपनी प्लेटिनम जयंती मनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इस प्लवेटिनम जुबली सेलिब्रेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम तो होंगे ही किव्ज व खेलकूद जैसे कार्यक्रमों की बी भरमार होगी. जी हां, क्विज प्रतियोगिता से लेकर साइकिलिंग तक इस अवसर को खास बनाएगा। इन सबके बीच सबसे ज्यादा जो आकर्षण का केंद्र होगा वह होगा लोयोला में होने वाला म्यूजिकल शो. इसमें बॉलीवुड मशहूर गायिका और लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा शिल्पा राव अपनी गायिकी का जादू बिखेरेंगी. स्कूल ने लोयोला एलुमनाई एसोसिएशन (एलएए) के साथ मिलकर इस आयोजन को एक भव्य रूप देने की पहल की है. इस आयोजन का ग्रैंड सेलिब्रेशन इस साल के 16, 17 व 18 दिसंबर को होगा. इससे पहले कार्यक्रमों की शुरुआत अगस्त माह से होगी. प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के तहत 13 अगस्त 2022 को इंटर स्कूल क्विज का आोजन किया जाएगा, जिसके संचालन क्विज मास्टर बेरी ओब्रायन करेंगे. इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे. इसके बाद 12 अगस्त 2022 को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. इसमें साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता होगी। 26 सितंबर 2022 को शिल्पा राव नाईट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड संगीत से शाम सजाई जाएगी. इसी दिन सेंट्रल जोन कांग्रेस व जेएएआई जीसी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा. इसके आयोजन की जिम्मेदारी जेसुइट्स एल्युमिनी एसोसिएशनऑफ इंडिया होगी. इसके बाद अक्टूबर नवंबर में स्पोर्टिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे. अब बात करते हैं ग्रैंड सेलिब्रेशन की, जो 16, 17 व 18 दिसंबर 2022 को होनी वाली हैं. 16 दिसंबर को इसके तहत म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन शाम को 5.30 बजे किया जाएगा. इसमें स्कूल के विद्यार्थी म्यूजिकल इवेंट प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद मेहमानों के लिए डिनर की व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह 17 दिसंबर 2022 को लोयलियन के लिए सुबह दस बजे स्पोर्ट्स इवेंट होंगे। दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था 12.30 बजे की जाएगी. इसके बाद एल्युमिनी व मेहमानों समेत शिक्षकों के लिए शो का आयोजन किया जाएगा। शाम को 7.30 बजे डिनर की व्यवस्था रहेगी. 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे एल्युमिनी सदस्यों के लिए कार्यक्रम होंगे. इसके बाद दोपहर में लंच का कार्यक्रम होगा.
आयोजन समिति ने शुरू की तैयारी
प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया है. जिसमें मुख्य संरक्षक फादर केएम जोसेफ एसजे, फादर पायस फर्नांडिस बनाए गए हैं. वहीं संरक्षक के रूप में रोनाल्ड डिस्कोस्टा, डॉ. दिनेश उपाध्याय व डॉ केपी दुबे शामिल हैं. आयोजन समिति के चेयरमैन राजीव तलवार हैं तो सचिव शावक पटेल. वहीं ट्रेजरर इकबाल आलम बनाए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।