उदित वाणी, रांची: बहुचर्चित मनी लौंड्रिंग व मनरेगा घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़ी संपत्ति को ईडी द्वारा की गई जब्ती की बड़ी कार्रवाई को निर्णायक प्राधिकारी [एडजुकेटिंग आॅथोरिटी] ने भी अपना मुहर लगा दी है.
ज्ञात हो कि पिछले 1 दिसंबर को पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्तियों को ईडी द्वारा अस्थायी रूप से जब्त किया गया था. बुधवार को इस मामले में निर्णायक प्राधिकारी द्वारा भी मुहर लगा दिया गया और उक्त संपत्तियों की अब स्थायी रूप से जब्ती हो गई. इन संपत्तियों में सिंघल के पति की रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डाग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड शामिल है.
अब अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कैसे होगा. इस पर ईडी द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. बताया गया है कि अब अस्पताल का संचालन जारी रहता है, तो यह सरकार की देखरेख में होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।