उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में महिलाओं के साथ छिनतई करने वाले दो गिरोह के कुल आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धतकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रथम मुखी, नर्दन टाउन निवासी सौरभ बाग, बर्मामाइंस निवासी लखन सिंह उर्फ लख्खू, मानगो वास्तु विहार निवासी मनीष कुमार, बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी नेल्सन डेविड, धतकीडीह निवासी अकबर अंसारी, आदित्यपुर निवासी बाबुल कुमार और जयप्रीत सिंह उर्फ रॉकी शामिल है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने छिनतई की गई कुल 13 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल सात मामलों का खुलासा हुआ है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इनमें दो गुट शामिल है. एक गुट प्रथम मुखी का है जबकि दूसरा गुट बाबुल और जयप्रीत का है. इसके अलावा साकची से भी दो छिनतई करने वालों को पकड़ा गया है.
अपने कार्यलय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी सिर्फ महिलाओं को ही निशाना बनाते थे. इनके द्वारा ऐसी महिलाओं को निशाना बनाया जाता था जो अकेली होती थी. हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र में छिनतई की घटना काफी बढ़ गई थी. इसकी रोकथाम के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान उलियान चौक के पास बाइक को पकड़ा गया. बाइक में प्रथम मुखी और सौरभ बाग बैठे थे. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की. दोनों की निशानदेही में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सभी ने बताया कि पहले ये सभी अपना टारगेट सेट करते थे और फिर रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. छिनतई किए गए मोबाइल को धतकीडीह में मोबाइल दुकान का संचालन करने वाले अकबर को मोबाइल देते थे. अकबर मोबाइल का लॉक खोलने के बाद उसे बेच दिया करता था. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि सभी अपने-अपने शौक को पूरा करने के लिए छिनतई करते थे. महंगे कपड़े और नशा करने के अलावा घुमने-फिरने के लिए बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए छिनतई किया करते थे. जो रुपये आते उसे आपस में बांट लेते थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।