उदित वाणी जमशेदपुर : टाटा स्टील के आईएल टू स्तर के पदाधिकारी और ग्रुप शिपिंग (ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट एंड सप्लाई चेन) के चीफ रंजन कुमार सिन्हा को कंपनी का नया चीफ प्रोक्योरमेंट अफसर (डेजिग्नेट) बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 15 मई, 2023 से प्रभावी होगी और 1 अगस्त, 2023 से वो विधिवत अपना पदभार ग्रहण करेंगे. टाटा स्टील के वर्तमान चीफ प्रोक्योरमेंट अफसर (ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट एंड सप्लाई चेन) अमिताभ बख्शी 36 साल तक कंपनी को अपनी सेवाएं देने के बाद 1 अगस्त, 2023 से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. रंजन कुमार सिन्हा वाइस प्रेसीडेंट (ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट) को 1 अक्टूबर, 2023 से रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर में पदस्थापित रहेंगे.
रंजन कुमार सिन्हा का टाटा स्टील से लंबा जुड़ाव रहा है. वे बतौर जीईटी टाटा स्टील में 1989 के जुुलाई माह में आए थे. इसके बाद वे भूटान डोलोमाइट माइंस में माइनिंग मैनेजर रहे. टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर इम्पोट्र्स, टाटा इंटरनेशनल (आस्ट्रेलिया) के कंट्री मैनेजर, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के जनरल मैनेजर, कोलकाता में कंपनी के चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग, जमशेदपुर में चीफ प्रोक्योरमेंट अफसर, अम्सटर्डम में डायरेक्टर रॉ मैटेरियल्स, डायरेक्टर रॉ मैटेरियल प्रोक्योरमेंट आदि के पदों पर रह चुुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।