उदित वाणी जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत डोबो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी में रविवार शाम बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी 32 वर्षीय साजिद खान उर्फ शेरू नहाने के क्रम में डूब गया था. अंधेरा होने की वजह से शव को बाहर नहीं निकला जा सका था. इधर, सोमवार सुबह स्थानीय मछुआरों को मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव को घटना स्थल से 400 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया. शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साजिद के परिजनों ने बताया था कि साजिद अपने साथ 40 हजार रूपये लेकर गया था वहीं उसके साथियों का कहना था कि साजिद रुपयों को अपनी जेब में रखकर नदी में उतरा था पर साजिद के पास से किसी तरह के रुपये नहीं बरामद हुए है. परिजन इसे हत्या मान रहे है. साजिद पूर्व नेशनल हैंडबॉल प्लेयर रह चुका था. वह डीएवी बिष्टुपुर में भी हैंडबॉल का कोच रह चुका था. साजिद की पत्नी प्रिया ने बताया था कि साजिद के पास हर वक्त नकद रुपये रहते थे. कुछ दिनों से वह सोनारी के युवकों के संपर्क में आया था. रविवार को भी वह सोनारी के युवकों के ही साथ था. प्रिया ने बताया था कि सोनारी के युवक के पास पैसे नहीं थे उसने साजिद को कहा कि उसके पास बाल कटाने के भी पैसे नहीं है. इसपर साजिद ने उसे कहा कि उसके पास 40 हजार रूपये है वह बाल कटवा देगा. सभी नदी किनारे पहुंचे थे जहां साजिद नदी में डूब गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।