उदित वाणी कांड्रा : सरायकेला बाजार क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से पार्किंग को लेकर सरायकेला थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें रोड किनारे अनियमित और अवैध तरीके से खड़े किए गए वाहन एवं रोड रास्ते पर भवन निर्माण सामग्री रखने वालों पर पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. इसके तहत सरायकेला थाना पुलिस द्वारा कुल 15 लोगों का फाइन काटा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सरायकेला बाजार क्षेत्र में अनियमित रूप से लोगों द्वारा जहां तहां दो पहिया व चारपहिया वाहनों की पार्किंग कर दी जा रही है। इसके साथ ही मुख्य रास्तों पर भवन निर्माण सामग्री को रख दिए जाने से जाम की स्थिति बन जाती है. जाम लगने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. सरायकेला थाना द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए पार्किंग एवं रास्ते पर रखी गई भवन निर्माण सामग्री को हटवाया गया. और संबंधित लोगों से फाइन भी वसूला गया। इस दौरान लोगों को पार्किंग को लेकर जागरूक भी किया गया. मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि सुचारू और सुगम आवागमन एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सरायकेला बाजार क्षेत्र में समय-समय पर यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बीच सड़क या अवैध अनियमित रूप से अपने वाहनों की पार्किंग जहां-तहां नहीं करें। इससे आम जनों को आवागमन में असुविधा उत्पन्न होती है। साथ ही सड़क जाम की स्थिति बन रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।