टॉप-10 में 9 स्टू़डेन्ट्स प्रेरणा क्लासेस के
इस साल लड़कियों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा
उदित वाणी, जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई मेन सेत्र दो का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल भी जेईई मेन की परीक्षा में प्रेरणा क्लासेस का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. शहर के टॉप-10 विद्यार्थियों में 9 प्रेरणा के विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. इस साल लड़कियों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है. टॉप-10 में एक भी लड़की ने अपनी जगह नहीं बनाई है.
इस साल 260 विद्यार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालिफाई किया
इसमें शहर के लगभग 260 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है, जो आईआईटी में जाने का आयरन गेट है. इस साल शहर के केवल दो विद्यार्थियों को टॉप-1000 में जगह मिली है. प्रेरणा क्लासेस के छात्र तुषार कुमार सिन्हा का ऑल इंडिया रैंक 325 रहा है, जबकि इसी संस्थान के मनमथ मिश्रा 979 रैंक लाकर शहर में दूसरे स्थान पर रहे हैं. तुषार लोयोला स्कूल के छात्र हैं. प्रेरणा क्लासेस के निदेशक केके मिश्रा ने बताया कि इस साल उनके 115 स्टूडेन्ट्स जेईई मेन के लिए क्वालिफाई किए हैं. तुषार कुमार सिन्हा जेईई मेन के पहले सत्र में बेहतर प्रदर्शन किए थे. जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किए छात्र अब एडवांस में शामिल होंगे, जिसके आधार पर वे आईआईटी में दाखिला पा सकेंगे. जेईई मेन के रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को एनआईटी और जेईई एडवांस के रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलता है.
शहर के टॉप टेन टॉपर्स
छात्र रैंक
1.तुषार कुमार सिन्हा 325
2.मनमथ मिश्रा 979
3.रूद्र सिन्हा 1383
4.अरित्रा कोलाई 1833
5.अस्मित चौहान 1924
6.शिवेन शर्मा 2079
7.सौम्या राज 2383
8.अमन कुमार गुप्ता 2857
9.वत्सल सिन्हा 3159
10. मोइत्रा नंदी 3392
पुराने आईआईटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है तुषार
लोयोला का छात्र तुषार का सपना देश के पुराने आईआईटी मसलन मुंबई, दिल्ली, कानपुर, चेन्नई और खड़गपुर से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना है. उसका लक्ष्य आईआईटी एडवांस में टॉप-300 में रहना है. तुषार के पिता अरूण कुमार सिन्हा, टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में कार्यरत है जबकि मां चन्द्रप्रभा होम मेकर है. पढ़ाई के साथ खेलने भी तुषार की रूचि है. उन्होंने कहा कि खेल से आपके पढ़ने की क्षमता और बढ़ जाती है. फिलहाल तुषार का पूरा फोकस जेईई एडवांस पर है. जेईई मेन के पहले सत्र में तुषार को 99.948 पर्सेन्टाइल और दूसरे सत्र में 99.979 पर्सेन्टाइल आया है. तुषार की एक बड़ी बहन है, जो आयशर कोलकाता में पढ़ाई कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।