उदित वाणी जमशेदपुर : नगर में हुए उपद्रव के बाद रविवार रात करीब 1:17 के बाद शहर में जिओ समेत अन्य मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवा प्रशासन के आदेश पर बंद कर दी गई हालांकि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा इसके कुछ घंटों बाद तक भी जारी रही. सोमवार शाम 6:15 के करीब इंटरनेट सेवा चालू की गई. इस तरह करीब 19 घंटे तक लोग इंटरनेट से दूर रहे. इंटरनेट सेवा के बंद किए जाने से एक ओर आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर कई सरकारी सेवाएं भी बाधित हो गईं. इंटरनेट सेवा बंद रहने से लोग व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से सोशल मीडिया से पूरी तरह कट गए. इस वजह से सोशल मीडिया के जरिए अपनों से उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया. इंटरनेट सेवा बंद रहने से कई बैंकों के कामकाज पर भी असर पड़ा। हालांकि कई बैंकों में इंटरनल व्यवस्था के माध्यम से ग्राहकों का काम काज किया गया.
इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मोबाइल के जरिए सभी मनी ट्रांसफर स्कीम ठप्प हो गई. इस वजह से राशि के लेन देन में काफी परेशानी उठानी पड़ी., जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में भी काफी संख्या में लोग मोबाइल के जरिए ही आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के आदी हो चुके हैं. इंटरनेट सेवा बंद रहने से कई कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ग्राहकों को होम डिलीवरी करने वाली सभी कंपनियों का व्यवसाय पूरी तरह ठप रहा. एक अनुमान के अनुसार इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेट बंद रहने स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित रही. टेली मेडिसिन का काम पूरी तरह ठप रहा. जरूरी पत्रों का आदान प्रदान रुक गया. बागबेड़ा के अशोक कुमार ने बताया कि उनका पुत्र पुणे में में पढ़ता है. उसे अचानक पैसे की जरूरत पड़ गई. आवश्यक राशि उसे ट्रांसफर नहीं कर पाए. वहीं मानगो के नंदजी यादव ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से देश दुनिया की गतिविधियों से खुद को अपडेट नहीं रख सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।