उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह स्थित संगीत संस्था ‘अनुरनन’ की ओर से कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की संयोजक शास्त्रीय संगीत गायिका नुपुर गोस्वामी थीं. कार्यक्रम में गुरु केवल कृष्ण, विख्यात सितार वादक पंडित सुभाष बोस तथा रविन्द्र संगीत गायक राजेन्द्र राज भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहर के उभरते बाल कलाकार सृजनी बोस ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संस्था के विद्यार्थियों ने भी गीत-संगीत सहित कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किे. इसमें सुमित मुखर्जी, अद्रिजा चटर्जी, अनुराग चटर्जी, सानी घोष, आईवी दत्ता, सौरभ राय, नंदिनी पांजा, अर्जना गोस्वामी आदि शामिल थे. इसके बाद शहर के रविन्द्र संगीत गायक राजेन्द्र राज ने अपनी मधुर गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. धन्यवाद ज्ञापन बंशीधर गोस्वामी तथा प्रो. तरुण कुमार गोस्वामी ने किया.
शिक्षा निकेतन स्कूल में टैगोर को दी गई श्रद्धांजलि
टेल्को स्थित, शिक्षा निकेतन स्कूल में राष्ट्र कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई. विद्यालय की प्राचार्या सुमिता डे, उप-प्राचार्य रजनी पांडे एवं अन्य शिक्षिकाओं ने रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने रविंद्र संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने इस मौके पर नृत्य की भी प्रस्तुति की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।