उदित वाणी, जमशेदपुर: आशी नेल्सा इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मारवाड़ी युवा मंच और मीडिया मार्ट के संयुक्त तत्वधान में 8 से 19 मई तक गोपाल मैदान में चल रहे टाटानगर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 में काफी भीड़ उमड़ रही है. ट्रेड फेयर के संचालक आशीष श्रीवास्तव एवं सुमित खुराना ने संयुक्त रूप से कहा कि इस ट्रेड फेयर के जरिए लोगों को घरेलु उपयोगी और देश और विदेश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही परिसर में उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है. यहां पंजाबी लेडीज सुट्स, मुंबई से आए खुबसूरत एवं बेहतर गुणवत्ता वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कानपुर लेदर हाउस के लेदर आयटम्स, हर्बल हेयर ऑयल, सिंगापुर से आये कई मेडिकल आयटम्स के साथ ही फर्नीचर की विशाल श्रृंखला के अलावा घर की साज-सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे. इस ट्रेड फेयर में अंतरराष्ट्रीय स्टॉल भी लगे हैं. इनमें अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड के फ्लावर, नेपाल और भूटान के स्टॉल हैं. इसके अतिरिक्त सोने के आभूषणों की अत्याधुनिक डिजाइनों एवं अपने गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध तनिष्क का भी स्टॉल लगा है. इसके साथ ही कैच मसाला, सदगुना मसाला, हिन्दवेयर, कुचिना, सराची, श्रीनाथ होम्स, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, बीएलबी प्रमोटर्स, अर्बन होम्स, त्रिवेणी डेवलपर्स, स्मार्ट ग्रुप, द क्युट ग्रुप, पी जे निर्माण, बीए कॉलेज, बीएस इंटरप्राइजेज, सीप एबाकस, मां कल्याणी सुजूकी, उत्कल ऑटो वर्क्स, स्काइवे, टाटा पावर सोलर, हातील, रन टोटो, न्यू आशियाना, वंडरशेफ, हुंडई, टीवीएस, सुजुकी, महिंद्रा, एम्पियर इलेक्ट्रीक स्कूटर, जैन कॉलेज की प्रतिष्ठान अरका जैन कॉलेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, पंजाब नैशनल बैंक, राजस्थानी नमकीन, इमिटेशन ज्वेलरी, टाटा सोलर, के भी स्टॉल लगे हैं. इसी तरह देश भर के लजीज व्यंजन के स्टाल भी उपलब्ध हैं. मेले में बिना पानी के कूलर भी आकषर्ण का केन्द्र बने हुए हैं. इस ट्रेड फेयर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले की भी व्यवस्था की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।