उदित वाणी जमशेदपुर : बॉक्स के लिए परिजनों द्वारा पिस्टल छीन लेने के बाद हुआ फरार उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 4 निवासी उपेंद्र मिश्रा ने बुधवार की रात अपनी पत्नी गीता मिश्रा पर गोली चला दी. इसके बाद खुद को गोली मार आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों ने किसी तरह पिस्टल छीन ली. इसके बाद मौका पाकर उपेंद्र घर से फरार हो गया. गोली चलाने का कारण पत्नी से विवाद होना है. घटना के बाद गुरुवार को पत्नी गीता मिश्रा ने उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया है. उपेंद्र पेशे से अधिवक्ता हैं. गीता द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया गया है कि उपेंद्र अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करता था. बुधवार देर रात भी मारपीट की और गुस्से में आकर घर में रखे पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. उपेंद्र ने खुद पर भी पिस्टल तान दी. किसी तरह परिजनों ने पिस्टल छीना. इसके बाद उपेंद्र फरार हो गया. पुलिस ने उपेंद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज किए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।