उदित वाणी जमशेदपुर : आज के समय पर साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों से ठगी करने में सफल हो रहे है. यह ठग अब लोगों को ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर चुना लगा रहे है. ताजा मामला परसुडीह का है जहां साइबर ठगों के झांसे में आकर परसुडीह मां दुर्गा अपार्टमेंट निवासी तापस कुमार दास ने 2,57,480 रुपये गंवा दिए. इस संबंध में तापस ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. तापस ने साइबर पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप पर 601163814339 नंबर से नौकरी का मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने बताया कि इंस्टाग्राम में तीन प्रोफाइल को फॉलो करना है. प्रोफाइल को फॉलो करने के बाद एक इंप्लॉय कोड दिया गया. बाद में टेलीग्राम ऐप के माध्यम से इसाबेला शर्मा और तामराह पार्कर से बात कराई गई. इस दौरान खाते में 450 और 2724 रुपये दिए गए. ठगों ने तीन हजार रुपये की मांग की. ठगों ने कहा कि जितने रुपये डालोगे उसका कुछ प्रतिशत बढ़ाकर उनकी ओर से दिया जाएगा. ऐसा कर कई बार में कुल 2,57,480 रुपये तापस ने ठग द्वारा बताई गई साइट में डाल दिए. कंपनी की साइट पर कुल 3,88,369 रुपये दिखा रहा था पर अब वह साइट अचानक से गायब हो गया. अब रुपये निकालने के लिए और 1,84,000 रुपये की मांग की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।