उदित वाणी जमशेदपुर : रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहता. इसी के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. धार्मिक दृष्टिकोण से जमशेदपुर अति संवेदनशील श्रेणी में आता है. अक्सर यहां पर्व-त्योवहार में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. उपद्रव करने वालों पर विशेष नजर है. बुधवार की देर रात डीसी विजया यादव, एसएसपी प्रभात कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न अखाड़ा समितियों एवं जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त की. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और रामनवमी जुलूस से संबंधित प्रमुख चौक चौराहा और अखाड़ों का भी जायजा लिया. रामनवमी जुलूस की सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे के अलावे नाइट विजन कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई रेज्युलेशन के कैमरे लगाए गए हैं जो बिजली गुल हो जाने के बाद भी अंधेरे की गतिविधियों को कैद करने में सक्षम हैं. असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्टंट बाइकर्स व साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले दो पहिया वाहन चालकों की नियमित सघन जांच की जा रही है. वहीं अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई चल रही है. अखाड़ों एवं विसर्जन रूट का निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे अथवा चौक-चौराहों पर रखे गए ईंट एवं पत्थऱ को हटाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया. इसी तरह मानगो मुंशी मोहल्ला में डिवाइडर के बीच बनाये गए स्टेज को मस्जिद के सामने बनाने, मस्जिद के पीछे साफ सफाई करवाने, साकची पलंग मार्केट के पास डिवाइडर पर लगाए गए केनोपी को हटाने तथा जहां कहीं भी साफ सफाई व नागरिक सुविधा सम्बंधी कमियां दिखी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया. अखाड़ों के सामने बेतरतीब तरीके से पार्किंग नहीं हो जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में कोई बाधा उत्पन्न हो इसपर भी आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं कुछ जगहों पर बेरिकेडिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।