उदित वाणी कांड्रा: बीते दिन आयोजित सीनी ओ०पी० परिसर में शांति समिति की बैठक के दौरान सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को लोगों के द्वारा इस बाजार क्षेत्र में हो रही गंदगी की समस्या को लेकर अवगत कराया गया था। जिसके बाद ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए, स्वयं आगे आकर अपने पूरे ओपी की टीम के साथ सफाई अभियान चलाया गया। ओपी प्रभारी इस पहल को देखकर सीनी पंचायत की मुखिया जाविन्त्री देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंहदेव, वार्ड मेंबर मंटू सिंह, उप मुखिया सीनी, सामाजिक कार्यकर्ता रंगलाल, अमित, मिंटू शर्मा तथा अन्य लोगों ने ओपी प्रभारी के इस कार्य को सराहना किया तथा इसमें स्वयं भी शामिल हुए। लोगों ने बताया कि पुलिस की तरफ से क्षेत्र की साफ सफाई की यह सर्वप्रथम पहल अत्यंत सराहनीय है। सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने सीनी ओपी क्षेत्र के आम जनमानस से आग्रह किया कि अपने आसपास की साफ सफाई स्वयं करें। जिससे स्वच्छ वातावरण के साथ कई प्रकार की बीमारियों पर अंकुश लगेगा। साथ ही सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने आगामी रामनवमी शांतिपूर्ण सौंदर्य वातावरण में मनाए इसके लिए सभी ग्राम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।