उदित वाणी कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में आज कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के अभिभावकों और प्रधानाचार्य/ शिक्षकों के बीच एक अति आवश्यक बैठक(पेरेंट्स-टीचर मीटिंग)का आयोजन किया गया।यह बैठक ICSE और ISC-2024 परीक्षा के मद्देनजर की गई थी,जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षकों के साथ वार्तालाप कर सकें और अपने बच्चों के प्रगति की जानकारी शिक्षकों से ले सके। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एस.जे ने अभिभावकों को कहा कि आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं,जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण रुप से ध्यान एवं समय नहीं दे पाते हैं,जिससे कि बच्चे अपने आप को अकेला महसूस करते हैं,इसलिए आप सभी अपने बच्चों के लिए अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय उनके लिए भी निकालें जिससे उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी,साथ ही उन्होंने विद्यालय में हो रहे सभी तरह के कार्यक्रम की जानकारी अभिभावकों को दी,जिससे की आपके बच्चों का एकेडमिक के साथ-साथ अलग तरह की एक्टिविटी में भी वो पारंगत हो सके,जिससे की वो आने वाले जीवन में सफल हो सके।अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के बारे में उनको अवगत कराया और अंत में सभी एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करके बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रदर अमलराज,प्रभात मिश्रा,रेखा सिंह,ज्योति सलूजा,राजीव रंजन,संगीता राय,अमित,अनामिका दीक्षित,बंदना झा,सरोज रंजन, अर्शी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।