उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 1263 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1243 विद्यार्थी शामिल हुए। 20 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
बुधवार को मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन था और इस दिन कॉमर्स-होम साइंस की परीक्षा आयोजित की गई. बुधवार को धालभूम अनुमंडल अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों में 871 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी. वहीं, घाटशिला अनुमंडल में 372 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इंटर की परीक्षा में बुधवार को 12753 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 12477 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
इस परीक्षा में 276 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें. इंटर में दूसरे दिन कोर लैंग्वेज की परीक्षा ली गई. इसमें घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों में 4825 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, धालभूम अनुमंडल इलाके के परीक्षा केंद्रों में 7652 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।