उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के प्रथम दिन सभी नए बच्चों का ओरिएंटेशन (स्वागत) समारोह आयोजित करके इस शैक्षणिक सत्र की विधिवत शुरुआत की गई.
इस कार्यक्रम में एलकेजी से लेकर आठवीं तक के बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित हुए. विद्यालय के प्रधानाचार्य (डॉक्टर) फादर टोनी राज एस. जे ने सभी अभिभावकों से विद्यालय के नियम एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए माता-पिता ही प्रथम शिक्षक है, उसके बाद गुरु का स्थान आता है.
बच्चे वही सीखते हैं, जो वह अपने परिवार में देखते हैं, इसलिए छोटे बच्चों में अच्छे संस्कार देने चाहिए जिससे वह समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन कर अपने परिवार के साथ-साथ इस विद्यालय का नाम रोशन कर सकता है.
विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों एवं बच्चों का मन मोह लिया. सभी अभिभावक इस सत्र से खुश दिखे और विद्यालय को सहयोग देने में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अम्लराज समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।