उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला समेत राज्य भर में मंगलवार से मैट्रीक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई. पूर्वी सिंहभूम जिले में में कुल 102 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 73 केंद्र मैट्रिक के लिए और 29 केंद्र इंटर के लिए बनाए गए हैं.
मंगलवार को वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं हुई. झारखंड एकेडमिक काउसिंल की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. पहले दिन मैट्रिक के लिए आईआईटी एवं अन्य वोकेशनल विषय तथा 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए वोकेशनल विषय की परीक्षा आयोजित हुई.
मैट्रिक में कुल 4016 परीक्षार्थियों में से 3958 उपस्थित रहे. इसमें धालभूम में 3120 तथा घाटशिला में 828 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. 58 अनुपस्थित में से धालभूम अनुमंडल में 45 तथा घाटशिला अनुमंडल में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 1300 में से 1265 परीक्षार्थी शामिल हुए, धालभूम अनुमंडल में कुल 720 में 704 परीक्षार्थी तथा घाटशिला अनुमंडल में 580 में से 561 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. अनुपस्थित परीक्षार्थियों में धालभूम में 16 तथा घाटशिला के 35 परीक्षार्थी शामिल हैं.
परीक्षा को लेकर जिले में कुल 147 दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि वयवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उड़नदस्ता दल व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा. एसडीओ पियुष सिन्हा ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में किसी तरह की कमी ना हो इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है.
बुधवार से सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी, क्योंकि 15 मार्च को मैट्रिक में कॉमर्स-होम साइंस की परीक्षा होगी. वहीं, इंटर में कंपल्सरी कोर लैंग्वेज हिन्दी (आर्ट्स) की परीक्षा होनी है.
मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 12.35 तक चली. इसमें 9.45 से 11.20 बजे तक विद्यार्थी ओएमआर शीट पर, इसके बाद 11.05 बजे से 12.35 तक बुकलेट पर परीक्षा दी. इसी तरह इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक आयोजित की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।