उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को कहा कि सरहुल त्योहार को देखते हुए जैक मैट्रिक-इंटर की 24 मार्च की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए कहीं किसी तरह के विरोध करने की जरूरत नहीं है।
मालूम हो कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होने वाली है और 24 मार्च को सरहुल का त्योहार है। जैक बोर्ड ने इस दिन भी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इसको लेकर कई नेताओं और आदिवासी समुदाय के लोगों में विरोध और रोष देखने को मिल रहा था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हर संभव डेट आगे बढ़ाई जाएगी.
इसे 24 अप्रैल करने की तैयारी है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. पूर्व में कैलेंडर में गलती के कारण यह डेट निर्धारित हुई थी। अब इसमें सुधार कर लिया जाएगा। मंत्री ने अपील की है कि इस बात को लेकर कहीं किसी तरह का विरोध ना करें। त्योहार है और यह सब का त्योहार है। इसलिए परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी जायेगी.
इससे पहले आदिवासी सरना समिति के जगलाल पाहन ने कहा था कि आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व सरहुल होता है। इस दिन सरकार को एग्जाम की तिथि घोषित नहीं करनी चाहिए। इस दिन परीक्षा होने पर बच्चों पर काफी प्रेशर बना रहेगा।वह अपने पर्व को ढंग से नहीं मना पाएंगे। केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा ने भी परीक्षा की डेट को लेकर कहा था कि आदिवासियों का इतना बड़ा पर्व और इस दिन बच्चे पर प्रेशर देना अच्छा नहीं है.
सरकार को 24 मार्च की परीक्षा तिथि बदलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होनी तय थी। झारखंड में 24 मार्च को गणित की परीक्षा होनी तय थी। इसको लेकर भाजपा सहित कई आदिवासियों संगठनों ने तिथि बदलने की मांग की थी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।