उदित वाणी जमशेदपुर : राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के जमशेदपुर व रांची समेत देश भर में 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पिछले 35 घंटों से जारी है. इस दौरान उनके ठिकानों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के दस्तावेज बरामद होने की खबर है. बड़े पैमाने पर नकद राशि व आभूषण मिलने की भी बात कही जा रही है.
पता चला है कि सत्ताधारी व विपक्ष के कई प्रभावशाली नेताओं से भी इस इंजीनियर के तार जुड़े हैं. ईडी इसे भी खंगाल रही है. ऐसी सूचना है कि वीरेंद्र राम की एक ऐसी डायरी ईडी की टीम को हाथ लगी है जिससे कई बड़े राज खुल सकते हैं. वैसे पूरे मामले में ईडी की ओर से अधिकृत जानकारी साझा किए जाने पर सबकी नजरें टिकी हैं.
ईडी ने मंगलवार की सुबह पांच बजे से वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों में छापेमारी शुरू की थी और बुधवार को भी छापेमारी जारी है. वीरेंद्र राम और उनके भाई आलोक रंजन फिलहाल ईडी की हिरासत में हंै. बताया जाता है कि पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई सफेदपोशों के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया है. सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिला है जिसमें काफी डेटा रखा गया है. उस पेन ड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हैं.
जानकारी के मुताबिक ईडी बीते कुछ माह से वीरेंद्र राम को अपने सर्विलांस पर रखे हुए था. सर्विलांस के दौरान भी कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने की जानकारी ईडी को मिली है.
ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की शुरू की. अब तक ईडी ने डेढ़ करोड़ के जेवरात और तकरीबन 30 लाख कैश बरामद किया था. ईडी को वीरेंद्र कुमार द्वारा अर्जित 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का भी पता चला है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।