उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के रेलवे पार्किंग में चोरी की बाइक होने की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात सर्च अभियान चलाया. हालाकि सूचना के हिसाब से पुलिस टीम को कुछ हाथ नहीं आया, लेकिन इसके लिये अब सादे लिबास में भी पुलिस को सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये लगाया गया है. इधर पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों का कहना है कि वे चोरी की बाइक की पहचान कैसे करेंगे. बाइक लगाने के बाद उनकी ओर से एक रसीद देने का काम किया जाता है. किसकी बाइक है उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं होता है. अगर बाइक के सभी कागजात देखकर बाइक पार्क करने की अनुमति देने का नियम बनेगा तब वे रेलवे पार्किंग का सही तरह से संचालन ही नहीं कर सकेंगे. पार्किंग स्टैंड से इसके पहले भी चोरी की बाइक की बरामदगी हो चुकी है. जब अजय शर्मा और उपेंद्र सिंह पार्किंग ठेकेदार हुआ करते थे, तब चोरी की बाइक के लिये यह रेलवे पार्किंग चर्चा का विषय बना हुआ था. इधर हाल के दिनों में चोरी की बाइक बरामद होने की सूचना नहीं है.रेलवे पार्किंग की बात करें तो इसके भीतर ऐसे कई बाइक खड़े हैं जिसके दावेदार अबतक नहीं पहुंचे हैं. इसके पहले जब शैल इंजीनियरिंग की ओर से पार्किंग को हैंडओवर लिया गया था, तब कई बाइक ऐसे थे जिसकी इंट्री तक नहीं थी. अबतक उसका कोई भी दावेदार नहीं आया है. ऐसी बाइक को अलग से स्थान देकर सुरक्षित रखने का काम किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।