उदित वाणी जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज की मांग को डीआरएम के स्तर पर अनौपचारिक रजामंदी मिल गयी है. टाटानगर के दौरे पर आए चक्रधरपुर के डिवीजनल रेल मैनेजर (डीआरएम) अरूण राठौर ने आज जुगसलाई रेलवे फाटक के स्थल निरीक्षण के बाद फुट ओवरब्रिज की जरूरत को खुद ही स्वीकार किया और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की मौजूदगी में कहा कि जल्द फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने यहां तक कहा कि इसके लिए फंडिंग की समस्या आड़े नहीं आएगी. दरअसल, रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. इससे फाटक से होकर रोजाना पैदल आने जाने वाले मजदूरों,कामगारों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं के लिए काफी मुश्किल हो गयी और वे जुगाड़ के जरिए अपनी जान जोखिम में डालकर फाटक पार कार रहे हैं या 50 मीटर की दूरी पार करने के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इस मांग को लेकर कई राजनीतिक दलों ने लगातार आंदोलन भी किया.इस हालात से चिंतित सांसद विद्युत वरण महतो ने खुद पहल की और डीआरएम को जमीनी हालात से अवगत कराने के लिए रेलवे फाटक का स्थल निरीक्षण करने का आग्रह किया. सांसद के आग्रह पर आज डीआरएम आज मौके पर पहुंचे. सांसद ने कहा कि रेलवे तो अपना काम करेगी लेकिन इसमें राज्य सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी अदा करनी होगी. उन्होंने डीआरएम से बागबेड़े के वायरलेस मैदान में वॉकिंग ट्रैक और मैदान के सौंदर्यीकरण की भी मांग की जिस पर उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला. डीआरएम के आश्वासन के बाद जुगसलाई रेलवे फाटक से होकर पैदल आने जाने वालों को राहत मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।