उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, दिनांक 14 फरवरी, 2023 को चैम्बर भवन में एकदिवसीय पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन पूर्वाह्न 10.30 बजे से किया गया है। जिसमें जमशेदपुर के बाहर से से आये विशेषज्ञ इसपर अपना व्याख्यान देंगे। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान सीए दिलीप गोलेच्छा ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष केन्द्र सरकार के द्वारा यूनियन बजट प्रस्तुत करने के बाद चैम्बर भवन में पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन चैम्बर भवन में किया जाता रहा है। जिसमें बाहर से विशेष इस बजट के पश्चात् व्यवसायी एवं उद्यमियों पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।
सचिव, वित्त एवं कराधान एडवोकेट पीयूष ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात इसे चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. सीए दिनेश चैधरी को चैम्बर में दिये गये उनके योगदान के प्रति उनके सम्मान में स्व. दिनेश चैधरी पोस्ट बजट सेमिनार के नाम से आयोजित किया जाने लगा। इस सेमिनार के जरिये जमशेदपुर के बाहर से आये सीए के.के. छापरिया एवं सीए अभिषेक टिबरेवाल, डायरेक्ट एवं इनडायरेक्ट टैक्स पर व्यवसायियों एवं उद्यमियों को उनपर पड़ने प्रभाव से अवगत करायेंगे और इसपर चर्चा करेंगे।
सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष सीए दिलीप गोलेच्छा, नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, एडवोकेट पीयूष चैधरी, भरत मकानी, सांरवमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के अध्यक्ष सीए अनिल चैधरी एवं सचिव सीए के. दास एवं कार्यसमिति सदस्यों ने सभी व्यवसायियों एवं उद्यमियों से अपील किया है कि वे इस पोस्ट बजट सेमिनार ने उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।