उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को स्थित लोयोला स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों के लिए हर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी. मंगलवार सुबह स्कूल को अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट की सौगात मिली है.
10 लाख रुपये की लागत से बने इस बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं लोयोला स्कूल बिष्टूपुर के रेक्टर फादर कालाथुर जोसेफ ने किया. जानकारी के अनुसार, अबतक झारखंड और बिहार में ऐसा बास्केटबॉल कोर्ट नहीं है.
इसकी खासियत यह है कि इसमें खिलाडय़िों को चोट बहुत कम आएगी. गिरने पर भी खरोंच नहीं आएगी. इसे पुणे की जेम्कोन कंपनी ने बनाया है. करीब एक महीने से कोर्ट के नवीकरण का काम चल रहा था. कंपनी ने इसके निर्माण के लिए ई-फ्रॉक्सी मटेरियल का इस्तेमाल किया है, जो इसे खास बनाती है. इस मेटेरियल से ही खिलाडय़िों को चोट से बचाया जाता है.
3 जनवरी से शुरू हुई, इसके निर्माण को कंपनी ने तेजी से पूरा किया. इसके अलावा स्कूल में स्वच्छ पानी के लिए प्रबंधन ने कऱीब दो लाख की लागत से वाटर सॉफ़्टनर प्लांट लगाया है. स्कूल के प्रशासक फादर जेरी ने बताया कि प्लांट से बच्चों सहित सभी लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य चरणजीत ओहसन, उपप्रचार्य जीनत, प्रशासक फादर जेरी व अन्य मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।