राजू एंड बदर्स आदित्यपुर ने एसी ब्लैक टेल्को को पराजित करते हुए टूर्नामेंट पर किया कब्जा
जनजाति मंत्री भारत सरकार अर्जुन मुंडा ने कॉलिंग के माध्यम से किया संबोधित
उदित वाणी कांड्रा: दो दिनों से चले आ रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के महाकुंभ का समापन भव्य रूप से हुआ.कोल्हान प्रमंडल का बहुचर्चित फुटबॉल प्रतियोगिता गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा मैदान में आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम द्वारा समापन समारोह के मुख्य अतिथि में जनजाति मंत्री भारत सरकार, अर्जुन मुंडा को आना था.
लेकिन बजट सत्र होने के कारण वे नहीं आ पाए उनके द्वारा कॉलिंग के माध्यम से दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित किया. श्री मुंडा ने कहा कि कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही आयोजक कमेटी,दर्शकों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
द्वितीय दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी झामुमो नेता आस्तिक महतो के कर कमलों द्वारा किया गया.फुटबॉल प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार हवा में गुब्बारा छोड और फुटबॉल में किक मार टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आगाज किया.
उससे पूर्व सभी सम्मानित अतिथियों को गाजे-बाजे और झारखंड की सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर मंच मे आसीन किया. वहीं मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजू एंड ब्रदर्स आदित्यपुर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 301000रूपए, उपविजेता टीम एसी ब्लैक टेल्को को ट्रॉफी के साथ 201000 रूपए, तृतीय पुरस्कार साहिल स्पोटिंग को ट्रॉफी के साथ 101000 रुपए, एवं चतुर्थ पुरस्कार आयोग हॉट टेल्को को ट्रॉफी के साथ 101000 रूपए देकर पुरस्कृत किया गया.सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लाखों की भीड़ अनुशासित रूप से आयोजन करना एक अच्छी मिसाल के रूप में कोलाबीरा को जाना जाएगा.
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार, आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति, ज्योति सेनापति,(धर्मपत्नी शक्ति पदों सेनापति)वनारस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजु सोरेन, दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह,शाहनवाज अहमद(प्रतिनिधि मंत्री बन्ना गुप्ता) अघोर माझी(पश्चिम बंगाल)जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, भाजपा नेता विमल बर्मन और अन्य उपस्थित थे.
दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने में इन लोगों का काफी सराहनीय सहयोग रहा मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, संयोजक रविंद्र मंडल, सुशेन मार्डी, संरक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन एवं अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू, सचिव सिकंदर सोरेन,लालबहादुर सिंह देव,मोहम्मद करीम, अनादि महतो, लाल मोहन महतो,चंदन महतो, मोहम्मद मुस्लिम, आर्यन जेब, मोहम्मद इरशाद,का साथ ही दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का लुफ्त दर्शकों ने खूब आया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।