उदितवाणी,जमशेदपुर: बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की गिरने से मौत हो गयी. उक्त मजदूर पलामू का रहने वाला रंजीत कुमार गुप्ता है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसमें अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दुर्घटना की बात को छिपा लिया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को यह घटना घटी थी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट का काम केइडब्ल्यू कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कर रहा है.
रंजीत और उसका भाई वहां सेंट्रिंग का काम कर रहा था. सेफ्टी मानकों को नहीं मानने के कारण रंजीत पांचवें तल्ले से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसको तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मौके के बाद जब परिजन आये तो बताया कि यह घटना अस्वाभाविक मौत का नहीं है बल्कि दुर्घटना है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सेफ्टी बेल्ट या किसी तरह का कोई उपाय नहीं करने के कारण ठेका कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।