उदितवाणी,जमशेदपुर: आनंद मार्ग तीन दिवसीय प्रथम संभागीय सेमिनार के प्रशिक्षक आचार्य मंत्रचैतन्यानंद अवधूत आज वाराणसी से का आनंद मार्ग जागृति पहुंचे वहां उनका फूल माला से स्वागत किया गया.
आज आचार्य मंत्रचैतन्यानंद अवधूत ने आनंद मार्ग के द्वारा चलाए जा रहे हैं विजन सेंटर मुआयना भी किया एवं उपस्थित लोगों के बीच निशुल्क पौधा वितरण भी किए आज आनंद मार्ग पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 60 से भी ज्यादा लोगों के आंखों का जांच हुआ एवं 20 लोग आज निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजे गए
आनंद मार्ग प्रचारक संघ का प्रथम संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार 3,4 एवं 5 फरवरी को आनंद मार्ग जागृति गदरा में आयोजित किया गया है तीनों दिन के व्याख्यान का विषय है “शिव की शिक्षा”, “अणु और भूमा” एवं “जीवन के सभी क्षेत्र में पुनर्जागरण प्रयोजन ” विषयों पर व्याख्यान होगा, आचार्य मंत्रचैतन्यानंद अवधूत इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक हैं ( वाराणसी से इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आ रहे हैं )योग साधना साधना आसन,कौशिकी ,तांडव आदि के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए आचार्य नवरुणानंद अवधूत एवं राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहेंगे
महिलाओं की व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एवं तात्विक डॉ आशु उपस्थित रहेगी इस सेमिनार में सब कुछ निशुल्क सिखाया जाएगा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।