उदित वाणी जमशेदपुर : झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन नें मंगलवार को जुगसलाई मे आर ओ बी का उद्घाटन किया है. अब इस इलाके को जाम से मिलेगा मुक्ति. पिछले 52 साल से इस आर ओ बी को बनाने की की जा रही थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रगति के मार्ग पर है इस आर ओ बी का उद्घाटन किया है जो काफ़ी बढ़िया बना है. हमने इसपर चल कर देखा है और आने वाले दिनों मे इस शहर को एक फलाई ओवर भी मिल जाएगा. खतियान जोहार यात्रा के बारे जब पूछा गया कि राज्यपाल नें इस बिल को वापस कर दिया है तो आगे क्या होगा, इस पर हेमंत ने कहा कि हमको यात्रा के दरमयान पता चला है. हम देखना चाहते है कि वापस करने का कारण क्या है, नियोजन में 1932 का खतियान लागू करने के लिए राज्यपाल को संतुष्ट करने की करेंगे कोशिश, अन्य राज्यों में भी ये लागू है
1 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट पर कहा कि सब कुछ तो बेच दिया है. महगाई चरम पर है सब को पता है. आम जनता परेशान है
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।