उदित वाणी, जमशेदपुर : नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) जमशेदपुर के एडवाइजर डायरेक्टर (एडी) डॉ.अरविंद सिन्हा मंगलवार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. इसे लेकर डॉ.सिन्हा को विभिन्न विभागों की ओर से भावभीनी विदाई दी जा रही है.
31 जनवरी को होने वाले विदाई समारोह में संस्थान के अतिरिक्त निदेशक डॉ.रजनीश श्रीवास्तव भी हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले एनएमएल के निदेशक डॉ.इन्द्रनील चट्टोराज के रिटायर होने के बाद डॉ.रजनीश श्रीवास्तव को प्रभार दिया गया था.
डे टू डे का काम एडवाइडर डायरेक्टर डॉ.अरविंद सिन्हा देख रहे थे. बीएचआई आईटी से पढ़ाई करने वाले डॉ.सिन्हा के बेटे प्रखर सिन्हा भी जेईई मेन के सिटी टॉपर रह चुके हैं.
निदेशक के लिए फिर से विज्ञापन निकला
एनएमएल जमशेदपुर के निदेशक बनने के लिए दोबारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. 28 फरवरी तक आवेदन करना है. इसके पहले निकले विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. निदेशक की नियुक्ति सीधे पीएमओ से होती है. बताया जा रहा है कि नया निदेशक जून माह तक आ सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।