उदित वाणी, जमशेदपुर : गांधी जी की शहादत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज सोमवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान और सर्वोदय मंडल जमशेदपुर के तत्वावधान में जमशेदपुर स्थित लोयला स्कूल कैंपस में पुस्तकालय सह पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई.
इस दौरान स्कूल के काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने बापू के जीवन पर आधारित 100 पोस्टरों का अवलोकन किया. इसी क्रम में विभिन्न महापुरुषों और मनीषियों तथा अन्य जानकारी की पुस्तकों के स्टॉल पर काफ़ी भीड़ लगी रही. इस अवसर पर प्रतिष्ठान के सदस्यों, स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने स्कूल कैंपस में लगी गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू को नमन किया.
आज गांधी की ज्यादा जरूरत
स्कूल के फादर विनोद फर्नांडीज ने कहा कि गांधीजी की प्रासंगिकता आज ज़्यादा है, जब समाज में सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण दूषित होता जा रहा है. ऐसे में हमें गांधी के आदर्श और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की महती आवश्यकता है. संध्या पांच बज कर सत्रह मिनट पर बापूजी की स्मृति में एक मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस अवसर पर गांधी शान्ति प्रतिष्ठान एवं सर्वोदय मंडल जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ सुख चंद्र झा, अनमोल सिंह, प्रेम शर्मा, अंकुर शाश्वत, रमण, अंकित, प्रदीप रजक, शशांक शेखर, जगत, गौतम गोप, तरूण कुमार व स्कूल के फादर के एम जोसेफ (रेक्टर, लॉयोला, फादर जो, (डायरेक्टर ऑफ उपश्ना), फादर सी जी पौलुस (जर्मनी में कार्यरत) समेत स्कूल के तमाम स्टूडेंट्स मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।