उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची थाना परिसर में जमशेदपुर पुलिस की ओर से खोए और चोरी हुए मोबाइल का वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान 524 मोबाइल के वितरण का लक्ष्य रखा गया.
समारोह में लोगों को ट्रैफिक नियम के पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. शपथ ग्रहण के बाद लोगों के बीच वितरण शुरू किया गया. लोग अपने अपने मोबाइल पाकर काफी खुश दिखे. मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में जितने भी क्राइम होती है उनका निष्पादन कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाता है. पर उन्होंने बीते दिनों एक सर्वे किया जिसमे उन्होंने पाया कि एक साल में ही शहर में 2000 से ज्यादा मोबाइल चोरी हुए. अगर एक मोबाइल की औसत कीमत एक हजार भी लगाई जाए तो लगभग शहर में दो करोड़ की मोबाइल ही चोरी हुई.
इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया और ऐसे मोबाइल को रिकवर करवाया.
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लगातार प्रयास से कुल 524 मोबाइल को रिकवर किया गया और सभी को फोन कर इसकी जानकारी भी दी गई. उन्होंने लोगों से अपील भी कि की अगर उन्हें क्राइम से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो पुलिस को 112, 100 या फिर स्थानीय थाने में इसकी सूचना दे. उनकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी.
इन थानों में मामला हुआ था दर्ज
आजादनगर 18, सुंदरनगर 14, एमजीएम 13, बिष्टुपुर 101, साकची 32, बागबेड़ा 28, सीतारामडेरा 26, बिरसानगर 13, मानगो 23, बर्मामाइंस 16, गोलमुरी 15, उलीडीह 27, सोनारी 11, जुगसलाई 20, सिदगोड़ा 50, परसुडीह 36, गोविंदपुर 21, कदमा 36, टेल्को 5, पटमदा 7 कमलपुर 5, बोडाम 7.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।