उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहा है.
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका कहते हैं-झारखंड की आर्थिक राजधानी होने के बावजूद जमशेदपुर में एयरपोर्ट नहीं है, जबकि इस शहर की स्थापना के सौ साल से ज्यादा हो गये हैं.
अभी भी शहर का समग्र विकास नहीं हो पाया है. शहर के समग्र विकास के लिए जरूरी है कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट हो. मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि झारखण्ड राज्य को राजस्व की सबसे ज्यादा प्राप्ति यहां से होती है. यहां लगभग तेरह सौ से अधिक बड़े, मध्यम एवं लघु उद्योग स्थापित है. लेकिन अब तक हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके कारण यहां आने जाने वाले उद्यमियों, व्यापारियों और पेशेवरों को हवाई यात्रा करने के लिए दूसरे शहर रांची या कोलकात्ता जाना पड़ता है. इससे काफी परेशानी और समय की बर्बादी होती है.
नये निवेशक नहीं आ रहे
विजय आनंद मूनका ने बताया कि एयरपोर्ट नहीं होने से बड़े औद्योगिक घराने अपने संयंत्र यहां लगाने में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ईज आफ डूइंग बिजनेस के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी एयरपोर्ट अत्यंत आवश्यक है. इसके नहीं रहने के कारण नये निवेशक भी यहां निवेश करने से पीछे हटते जा रहे हैं. झारखण्ड के कई जिलों में एयरपोर्ट की स्थापना हो चुकी है. अभी हाल ही में बाबा नगरी देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन और परिचालन शुरू हुआ है, जबकि इसकी आवश्यकता सबसे अधिक जमशेदपुर जैसे शहर को है. एयरपोर्ट की अनुपलब्धता के कारण जमशेदपुर का विकास लगभग ठहर सा गया है. अगर एयरपोर्ट धालभूमगढ़ में आता है तो यह झारखंड के साथ-साथ ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के कई शहरों को लाभान्वित करेगा मसलन जमशेदपुर, घाटशिला, बहरागोङा, खड़गपुर, बालासोर आदि.
एयरपोर्ट के नहीं होने के कारण ये समस्याएं हो रही हैं
1.नये निवेशक नहीं आने के कारण जमशेदपुर में नये व्यवसाय और उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है.
- यहां की युवा पीढ़ी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां रोजगार, उद्योग और व्यापार नहीं करना चाहती हैं और इसके लिए यहां से युवाओं का पलायन हो रहा है.
- इससे झारखण्ड राज्य का राजस्व और पूंजी दूसरे राज्यों के विकास में सहायक बन रहा है.
विकास में उद्योग की अहम भूमिका
विजय आनंद मूनका ने बताया कि किसी भी शहर या जिला के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका होती है. उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट का होना अत्यंत आवश्यक है. इसलिए जमशेदपुर में भी इसके समग्र विकास हेतु एयरपोर्ट का निर्माण अति आवश्यक है. पहले हवाई यात्रा विलासिता की पहचान होती थी, लेकिन आज प्रतिस्पर्धा के दौर में समय की कीमत और महत्व को देखते हुए यह यात्रा के लिए आवश्यक साधन हो गया है.
एयरपोर्ट के लिए चैंबर की कोशिश जारी
चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इसके लिए सालों से प्रयत्नशील हैं. चैम्बर इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री, स्थानीय मंत्री, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक एवं संबंधित अन्य विभागों तक लगातार अपनी आवाज पहुंचा रही है. चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया के साथ उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने उम्मीद जाहिर की है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जनभावना का सम्मान करते हुए जमशेदपुर में एयरपोर्ट की निर्माण एवं स्थापना हेतु अविलंब उचित कदम उठायेगी और जमशेदपुर वासियों का यहां एयरपोर्ट का सपना पूरा होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।