उदित वाणी, जमशेदपुर : 75वें सास्था प्रीति समारोह के तहत रविवार को श्री धर्म सास्था मंदिर में श्री महागणपति के लिए हवन के साथ पूजा शुरू हुई. पंडितों ने मंदिर के सभी देवताओं के लिए कलश स्थापना की और पूजा और जाप भी किया.
बाद में उन्होंने नवग्रहों, हनुमानजी, मांजा माता और सर्प राजा के लिए मूल मंत्र हवन किया. ब्रह्मश्री विजय भानु गणपडिगल के मार्गदर्शन में मंदिर के अध्यक्ष पीएन शंकरन ने पूर्णाहुति और वसोर्धरा का प्रदर्शन किया, जिसमें हवन कुंड में लगातार घी डाला गया.
पुजारियों ने तब सभी देवताओं के लिए कलश अभिषेक किया और महा आरती हुई. प्रबंध समिति सदस्यों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया.शाम को अतिथि वेद पंडितों ने क्रम अर्चना की और वेदों का जाप किया. फिर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. जमशेदपूर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंदिर का दौरा किया, जिन्हें मंदिर के अध्यक्ष पीएन शंकरन ने सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।