उदित वाणी, जमशेदपुर : शहरवासियों के लिए संडे 29 जनवरी फन, मस्ती और एंटरटेन्मेंट के नाम रहा. टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की ओर से पहली बार साकची में आयोजित जैम स्ट्रीट में युवाओं का जबर्दस्त जलवा दिखा.
कहीं कोई जुम्बा पर थिरक रहा था, तो कोई भोजपुरी सांग जिला टॉप लागे लू…पर नाचकर मस्ती का माहौल बनाया. मौज मस्ती के दीवानों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने जैम स्ट्रीट का भरपूर मजा लिया. साकची गोलचक्कर से पुराना किताब लाइन तक की सड़क मस्ती से सराबोर थी. घुड़सवारी के साथ आर्केस्ट्रा ने मस्ती के माहौल को बनाने में मददगार साबित हुआ. हाथों में गिटार लिए युवाओं की टोली बॉलीवुड नंबरों को गा रही थी.
खाने-पीने के स्टॉल भी
जैम स्ट्रीट में म्यूजिक के साथ खाने-पीने के स्टॉल भी थे. केक, मोमोज, पिज़्ज़ा और सैंडविच के काउंटर पर लोगों की भीड़ थी. युवाओं के साथ बच्चे भी इन खानों का आनंद ले रहे थे.
हेल्थ और फिटनेस को लेकर विभिन्न स्पोर्ट्स इवेन्ट्स भी
खाने-पीने के साथ ही हेल्थ और फिटनेस का भी खासा ध्यान रखा गया था. जैम स्ट्रीट में विभिन्न प्रकार के खेल का आनंद उठाने वाले लोगों का हुजूम था. कोई स्केटिंग कर रहा था तो कोई फुटबॉल खेलने में मस्त था. युवा मुक्केबाजी का भी मजा ले रहे थे. रस्सी पर चलने और दीवारों पर चढ़ने जैसे एडवेंचरस खेल मौजमस्ती में रोमांच भर रहे थे. बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी चल रही थी. कैनवास पर बच्चे अपनी कला को उकेर रहे थे.
फ्री में चेक हो रहे थे ब्लड और शुगर
रोटरैक्ट क्लब की ओर से जैम स्ट्रीट में एक स्टॉल लगाया गया था, जिसमें लोगों के शुगर और बीपी फ्री में चेक किए जा रहे थे. चेक कराने के लिए लोगों की लंबी लाइन थी. कुछ लोग योगा भी कर रहे थे तो कुछ अपनी एक्यूप्रेशर तकनीक से लोगों के बदन दर्द को दूर करने में मशगूल थे.
सुबह छह से साढ़े आठ बजे तक चला
जैम स्ट्रीट सुबह 6 बजे से शुरू होकर साढ़े आठ बजे खत्म हुआ. साकची के पहले यह बारीडीह में आयोजित किया गया था. इस साल बिष्टुपुर के अलावा जैम स्ट्रीट साकची और बिष्टुपुर में हो चुका है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह टेल्को और सोनारी में भी होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।