उदित वाणी, जमशेदपुर : जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट, इस परीक्षा का आयोजन करने वाले जेवियर स्कूल ऑफमैनेजमेंट ने जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. वेबसाइट से उम्मीदवार नतीजे चेक भी कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उन्हें जैट आईडीऔर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. इस परीक्षा में एक बार फिर जमशेदपुर के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है। अब तकप्राप्त परिणामों के अनुसार लौह नगरी के की रिया सावा 98.92 परसेंटाइल के साथ टॉपर हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर पुष्कर कुमार 98.85 परसेंटाइल के साथ दूसरे और वैष्णवी श्रृंगी 98.05 परसेंटाइल के तीसरे स्थान पर है। बता दें कि जेविरयर एप्टीट्यूड टेस्ट काआयोजन जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 08 जनवरी 2023, दिन रविवार को हुआ था. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था जो सिंग्लसेशन यानी एक ही पाली में आयोजित किया गया था. परीक्षा पूरी करने के लिए देशभर के कैंडिडेट्स को तीन घंटे दस मिनट का समयदिया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होमपेज पर स्कोरकार्ड नाम की टैब पर क्लिक करें.
इतना करते ही एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा.
इस पेज पर अपनी जैट आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
ये प्रिंट आगे आपके म आ सकता है.
बता दें कि एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम में भाग लेते हैं. जैसे कैट परीक्षा एमबीए के लिए अहम मानी जाती है उसी तरह जैट एग्जाम को भी महत्व दिया जाता है.
अब तक प्राप्त नतीजों निम्न प्रकार से हैं –
- रिया सावा 98.92 परसेंटाइल
- वैष्णवी श्रृंगी 98.09 परसेंटाइल
- पुष्कर कुमार 98.85 परसेंटाइल
- दिशांक आर्यन 98.44 परसेंटाइल
- रमन प्रसाद 97.07 परसेंटाइल
- अंकित पसायत 96.44 परसेंटाइल
- मृणाल मनीष 95.25 परसेंटाइल
- अक्षत अग्रवाल 94.89 परसेंटाइल
- अभिजीत सरकार 94.21 परसेंटाइल
- रथिन झा 93.97 परसेंटाइल
- अभिषिक्ता 91.44 परसेंटाइल
- मुक्ति मृणाल 92.70 परसेंटाइल
- तनय रंजन 92.54 परसेंटाइल
- अर्चिष्मान बागची 91.59 परसेंटाइल
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।