उदित वाणी, जमशेदपुर : चार वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शाहरुख खान रूपहले पर्दे पर पठान बनकर लौट रहे हैं. बीते दिनों इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में बॉयकॉट तक देखा गया था, पर लगता है शाहरुख के स्टारडम के सामने हर ट्रेंड फीका पड़ गया है. पठान 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है और सुबह 8:30 बजे से ही पठान के इस्तकबाल को जमशेदपुर और आसपास के इलाकों के हजारों फैन तैयार हैं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पी एंड एम मॉल में पहले दिन कुल 25 शो दिखाए जाएंगे. इस तरह पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
उधर पठान के रिलीज होने के मद्देनजर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं क्योंकि रिलीज होने के पहले ही फिल्म काफी चर्चित हो चुकी है और विवादों का साया भी इस पर पड चुका है।
दर्शकों में क्यों है पठान का क्रेज
शाहरुख खान की फिल्म पठान इंटरनेट पर छाई हुई है। शाहरुख खान के फैंस फिल्म को किसी त्योहार की तरह एन्जॉय कर रहे हैं। लोग फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पठान के जरिए शाहरुख कई साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार किंग जबरदस्त एकशन करते दिखाई देंगे। जो उनकी अब तक की इमेज से बिल्कुल अलग है। रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख इसमें एक्शन सीक्वेंश दिखाएंगे। दूसरी वजह ये भी है कि पठान न तो कोई सीक्वल फिल्म है और न ही किसी हॉलिडे पर रिलीज हो रही है।
सेंसर बोर्ड ने बताया था ब्लॉकबस्टर
यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हाल ही में ट्वीट के जरिए पठान का फर्स्ट रिव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की इस फिल्म को दशक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन मूवी बताया है। उमैर संधू के मुताबिक, पठान शाहरुख खान के करियर में गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पठान बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर है। ऐसी फिल्में दशक में एक बार ही बनती हैं। फिल्म बहुत ही मजेदार है और शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखती है। यह बोरिंग स्पाई स्टोरीज जैसी नहीं है, इसका स्क्रीनप्ले कमाल का है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने शानदार काम किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।