उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एसोसिएटेड चैम्बर आफ कॉमर्स (एसोचैम) के संयुक्त तत्वावधान में भारत और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के शारजाह से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को दो दिवसीय बैठक का आयोजन होटल रमाडा में हुआ. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक सुब्रत रथ और गौरव नरेन्द्र उपस्थित थे जबकि शारजाह से आए संयुक्त अरब अमीरात सरकार के सेफ जोन के प्रतिनिधि विष्णु सुनील नायर, बिजनेस रिलेशन एक्जीक्यूटिव तथा अली-अल मुलतावा भी उपस्थित थे. शारशाह के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात में जमशेदपुर के व्यावसायियों को अपना व्यापार और कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि यहां व्यापार करने से क्या-क्या सहूलियतें होंगी और संयुक्त अरब अमीरात की सरकार क्या सहयोग करेगी. प्रतिनिधियों ने बताया कि वे भारत में महीने में दो बार इस तरह की मीटिंग आयोजित करते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यवसायी यूएई में अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके, क्योंकि वहां के लोग भारतीय उत्पादों, बाजारों में विश्वास करते हैं. यहां के उत्पाद विश्वसनीय और काफी अच्छे होते हैं.
35 फीसदी आबादी भारतीय की
वहां की 35 प्रतिशत आबादी भारतीयों की है. इसलिए वहां भारतीय व्यवसाय के लिए अच्छा अवसर है. औद्योगिक ईकाइयों के साथ ही व्यापार और सर्विस सेक्टर में व्यवसायी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. वहां की सरकार व्यवसाय शुरू करने हेतु एक घंटे में अनुमति प्रदान कर इससे संबंधित सभी लाइसेंस और प्रपत्र निर्गत कर देती हैं. शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सात से आठ बाउंडेड फ्री जोन हैं जो 9 वर्गकिलोमीटर में अवस्थित हैं. तीन समुद्री पोर्ट उपलब्ध हैं. वहां भारत के बड़े औद्योगिक घरानों ने भी अपने व्यवसाय स्थापित किए हैं जिनमें टाटा, महिन्द्रा, इन्फोसिस, आर्सेलर मित्तल, विप्रो आदि हैं. अपने भारत दौरे के क्रम में वे यूएई सरकार की तरफ से जमशेदपुर के व्यवसायियों को यूएई में अपना उद्योग, व्यापार, सर्विस शुरू करने हेतु आमंत्रित किए. बैठक में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया समेत काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।