उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास को लेकर टाटा स्टील ने वर्क्स मेन गेट के बंद करने का फैसला किया है. टाटा स्टील की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड को लेकर वर्क्स मेन गेट के साथ ही पेडेस्ट्रियन भी 20, 21, 23 और 24 जनवरी को सुबह सवा नौ से साढ़े दस के बीच बंद रखा जाएगा. 26 जनवरी को सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच वर्क्स मेन गेट से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दिन वाहनों की पार्किंग की जानकारी दी जाएगी.
कप्म्लेन ऑफिसर बनाए गए कमर तौहीद
टाटा स्टील के चीफ एचआरबीपी ओएमक्यू कमर तौहीद को तत्काल प्रभाव से कम्प्लेन ऑफिसर नोमिनेट किया गया है. वे ट्रांसजेंडर समेत एचआईवी पोजिटिव कर्मचारियों के साथ होने वाले भेदभाव के मामले को देखेंगे. यह जानकारी टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने दी है.
हेड एचआरएम ट्रांसफॉर्मेशन बनाए गए भावुक गुप्ता
टाटा स्टील के हेड, वन एचआरएम और आईएल थ्री अधिकारी भावुक गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हेड, एचआरएम ट्रांसफॉर्मेशन बनाया गया है. वे जमशेदपुर से काम करेंगे और चीफ डिलीवरी को रिपोर्ट करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।