उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए डोंडा गांव, पंचायत नारायणपुर के स्कूल के समीप मंदिर प्रांगण में गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17-18 जनवरी को किया गया. उन्नत भारत अभियान के तहत यह प्रशिक्षण ई एन राघवन द्वारा दिया जा रहा है, जो गो आधारित कृषि के प्रशिक्षक हैं.
कार्यशाला के पहले दिन उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों के साथ साथ नारायणपुर पंचायत मुखिया रोहिदास हो ने भाग लिया. राघवन द्वारा स्कूल की कक्षा में ग्रामीण किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पावर प्वाइंट द्वारा देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र से बनने वाले भू- सुपोषण एवं किट नियंत्रकों के बारे में बताया गया. उन्होंने इसे बनाकर दिखाया.
कार्यशाला के दूसरे दिन एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ के के शुक्ला ने कार्यशाला में शामिल होकर किसानों का उत्साह बढ़ाया. संस्थान के बहुत सारे प्रोफेसर भी कार्यशाला में सम्मिलित हुए. सेमिनार में डोंडा के अजय प्रसाद, बुद्धेश्वर महतो, बीरसिंह महतो, रामलाल प्रसाद, कमलाकांत साव, महेन्द्र सोनार, कालीचरण महतो ने प्रशिक्षण लिया. कार्यक्रम के आयोजन में उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रंजीत प्रसाद की अहम भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।