- सम्मेलन में दुनिया भर के 50 संस्थानों से 250 प्रतिनिधि कर रहे शिरकत
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर और पेलेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएमएआई) के साथ मिलकर बेल्डीह क्लब में बुधवार को सिंटरिंग और पेलेटाइजिंग (आईसीएसपी 2023) पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. सम्मेलन का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी (आयरन मेकिंग) उत्तम सिंह ने किया. यह कार्यक्रम डीआरआई ग्रेड पेलेट्स के लिए चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ सिंटरिंग और पेलेटाइजिंग में परिचालन रखरखाव में प्रक्रिया नियंत्रण और सर्वोत्तम प्रथाओं में नवाचारों पर केंद्रित है. यह ऊर्जा और उत्सर्जन के क्षेत्र में स्थायी समाधानों पर भी जोर देता है.
सम्मेलन में 50 से अधिक अग्रणी वैश्विक संगठनों लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन में सिंटरिंग और पेलेटाइजेशन से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा, विचार-विमर्श, आदान-प्रदान और अन्वेषण करने के लिए एक विशेष तकनीकी मंच होगा.
सेमिनार के पहले दिन समूह उद्योग और शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित पेशेवरों द्वारा मुख्य वक्ता और व्याख्यान दिए गए. 19 जनवरी को चार तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें प्रतिभागियों की 20 प्रस्तुतियां होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।