रांची: दूसरे राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से संबंधित फिर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत समय-समय पर शिक्षकें व विद्यार्थियों की कोविड जांच करायी जायेगी। स्कूल से संबंधित सभी लोगों को अनिवार्य रूप से टीका का दोनों डोज लेना होगा।
स्कूलों में प्रार्थना सभा समेत किसी भी प्रकार के समूह में सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा अन्य कार्यक्रम नहीं आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अन्य सभी तरह के कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर स्कूली शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने जिलों के सभी उपायुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। विभागीय सचिव ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के संक्रमण दर में विगत 15 दिनों से वृद्धि देखी जा रही है। जो चिंताजनक है। ऐसे में राज्य में संचालित विद्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक पहल प्राथमिकता के स्तर पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
पूर्व में विद्यालयों के पुर्नसंचालन से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया जा चुका है। जिसका दृढ़ता से पालन कराना अनिवार्य है। सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुनः दिशानिर्देश दी जा रही है। सभी स्तर पर एक ठोस रणनीति बनाते हुए दिशानिर्देश को दृढ़ता से अनुपालन कराये जाने की आवश्यकता है। ताकि इस वैश्विक महामारी से सफलता पूर्वक निपटा जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।