the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार एवं स्कूलों में छात्र – छात्राओं के साथ लगातार घट रही अमानवीय घटनाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जनवरी से सभी सरकारी स्कूलों में महीने में दो बार स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) और अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न प्रखंड स्थित स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ मार पीट करने के साथ ही बच्चों के कपड़े उतरवाने जैसी घटनाएं घटी है। वहीं बच्चों के साथ स्कूल कैंपस में ही छेड़खानी करने के मामले भी प्रकाश आएं है। इस संबंध में विभाग द्वारा घटनाओं में शामिल शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा छात्रा के वस्त्र उतारने के कारण छात्रा में शरीर पर किरोसिन डालकर आत्मदाह कर ली थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं पटमदा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्कूल तुंगबुरू के शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ गलत हरकत करने के कारण जेल भेजा गया। वही आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल के समक्ष ही छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों का काउंसिलिंग किया जा रहा है।
वहीं जनवरी 23 से सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति(एसएमसी) और अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं निजी स्कूलों में विभाग द्वारा नियमित रुप से औचक निरिक्षण किया जा रहा है। ताकि निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार स्कूल में शिक्षा एवं अन्य संबंधित वातावरण की जांच हो सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<