the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-23 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 शाम 5 बजे तक है। जो छात्र सत्र 2022-23 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की अधिकतम आयु 31 वर्ष है. यूजीसी की ऑनलाइन परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए और इन संस्थानों में जेआरएफ (शोध कार्य) के लिए पात्रता निर्धारित करती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुल्क की बात करें तो सामान्य और अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 1100 रुपये होगा। जबकि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के छात्रों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर वर्ग के छात्रों को 275 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर 2022-23 सत्र की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक होनी है। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं और जेआरएफ में उत्तीर्ण छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नामांकन लेने के बाद शोध कार्य करते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<