उदित वाणी, जमशेदपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विज्ञान पढ़ाने के लिए विज्ञान स्नातक सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) नहीं मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब इंटरमीडिएट विज्ञान उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर ऐसे शिक्षकों की खोज शुरू कर दी गई है, जिन्होंने इंटर की पढ़ाई विज्ञान में की है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। दरअसल, उत्क्रमित किए गए सभी मध्य विद्यालय में सहायक अध्यापकों के तीन-तीन पद स्वीकृत हैं। स्कूलवार इन तीन पदों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, लेकिन उपलब्ध पारा शिक्षकों में विज्ञान स्नातक पारा शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने विज्ञान से इंटर करने वाले सहायक अध्यापकों को ही इन तीन में से एक पद पर नियुक्त करने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके साथ शर्त भी रख दी है। शर्त यह कि एक पद पर जितने भी सहायक अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे, उनका इंटर में विज्ञान विषय तो होना ही चाहिए, साथ ही उनका अतिरिक्त विषय अंग्रेजी होना चाहिए।
निर्देश में कहा गया कि इस कोटि में फिट आने वाले शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद आकलन परीक्षा में बैठने की स्वीकृति दी जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय से जिला शिक्षा अधीक्षक व शिक्षा पदाधिकारी से अविलंब ऐसे सहायक अध्यापकों के प्रमाणपत्र सत्यापित सूची टीचर आईडी एवं प्रमाणत्रों के साथ तलब की है, ताकि जल्द शिक्षकों की कमी को उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में समाप्त की जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।