- जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के साथ की शांति समिति की बैठक
उदित वाणी, कांड्रा: अपराध और नशाखोरी मुक्त वातावरण को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के साथ हुई। आपको बता दें कि आम शांति समिति की बैठक की अपेक्षा या बैठक अलग है।इस बैठक में मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हुदू पंचायत अंतर्गत हो रहे अफीम की खेती को लेकर थी। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो द्वारा जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि आपके आसपास क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य होता देख इसकी सूचना थाना को अवश्य करें।
जिससे पूरे थाना क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सहयोग मिलेगा। कांड्रा थाना प्रभारी ने कड़े लफ्जों में कहा कि गैर कानूनी कार्य करने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही आगामी टुसु, मकर संक्रांति एवं सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया।बैठक में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी देवी, हुडू पंचायत मुखिया एस मुर्मू, पूर्व मुखिया जयपाल यादव, अनिल यादव, वार्ड सदस्य अजीत सेन, कांड्रा थाना सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह, संतोष उरांव, एनके ओझा और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।