उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल के 12वीं के छात्रों ने वेब इंटरनेशनल (पारडीह) में पिकनिक का भरपूर आनंद लिया।इसमें विद्यालय के 63 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य(डॉक्टर) फादर टोनी राज एस.जे ने भी इस पिकनिक कार्यक्रम में शिरकत की,और बच्चों को आगामी 12वीं की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही उन्होंने कहा कि अब परीक्षा के लिए आपके पास बहुत कम समय है इसलिए आप अभी से ही बिना समय गवाएं पूरे जी जान से परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं, जिससे अच्छे रिजल्ट लाकर आप अपने माता-पिता के साथ-साथ जेवियर स्कूल का भी नाम रोशन करें।इस मौके पर विद्यालय के प्रशासक ब्रदर अम्ल राज, शिक्षक विकास कुमार सिंह,सरोज रंजन,वंदना झा, अर्शी,फरहीन,अनामिका,अमित मालाकार,अमित भट्टाचार्य मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।